1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

देवरिया टाइम्स

नगर पंचायत बरियारपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय भड़सरा देवरिया में किया गया पौधरोपण

पर्यावरण प्रहरी विजेंद्र राय लवली द्वारा यह मुहिम,
“घर घर पौधे हर घर हरियाली,
तभी आएगी जीवन मे खुशहाली”

इस नारे के साथ हर क्षेत्र में लगातार चलया जा रहा है, इसी क्रम में आज बरियारपुर क्षेत्र में देव वृक्ष लगाए गए, पौधों में पीपल, बेल, अशोक, बरगद, आँवला सामिल है, इस पांच पौधे को ( पंचवटी)भी कहते है, जो पर्यवारण में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने का काम करते है,

इस अभियान में आये हुए बरियारपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि राजेश राजभर ने कहा कि प्राकृतिक ने जो हमे दिया उसके आधा भी हम प्राकृतिक को नही दे पा रहे है हर तरफ बनते मकान, रोड और निर्माण कार्यो से पेड़ों की कटाई जोरो पर किया जा रहा है और इस क्रम में धरातल पर पौधरोपण कार्य भी निरन्तर होते रहना चाहिए, सरकार भी इसपे जोर दे रही है, और मुहिम चला कर लाखों पौधे धरातल पर लगवाने का काम कर रही है,

आज इस मुहिम में पर्यवारण प्रहरी विजेंद्र राय लवली के साथ बरियारपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश राजभर, राजेश पांडेय, संतोष, सहायक अध्यापक गिरिजेश यादव , सभासद भारतेन्दु शाही, घनश्याम यादव, जय राम कुशवाहा, मनोज सामिल रहे और पौधरोपण किए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here