Deoria News देवरिया टाइम्स।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटनी पर आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन विधायक सुरेंद्र चौरसिया द्वारा किया गया आयुष्मान भव कार्यक्रम में उद्घाटन
कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय गुप्ता ने किया कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर धनंजय कुशवाहा द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्र ने द्वारा किया गया। आज के कार्यक्रम में विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि स्वास्थ्य मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है जो व्यक्ति स्वस्थ है वह सबसे अधिक भाग्यशाली है
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना हर गरीब व्यक्ति को स्वास्थ्य, भोजन,आवास, पेयजल, सुरक्षा,शिक्षा सहित सामाजिक सुरक्षा आजीविका सरकार द्वारा कई कार्यक्रमों के माध्यम से किया जा रहा है माननीय विधायक ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटनी में उपचार हेतु बिहार एवं दूरदराज के क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा की व्यवस्था मिलती है उन्होंने कहा कि हमने माननीय मुख्यमंत्री जी से पत्र के माध्यम से एक ट्रामा सेंटर सामुदायिक स्वास्थ्य भटनी में खोलने हेतु लिखा है और शीघ्र ही सरकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटनी में ट्रामा सेंटर की स्थापना करेगी। स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम में 177 मरीजों को निशुल्क जांच की गई एवं निशुल्क दवा दी गई 9 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिया गया इसमें
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया डा संजय गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भव कार्यक्रम में निशुल्क उपचार किया जा रहा हैं।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ धन्नजय कुशवाहा ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटनी में अभी तक 5 प्रसूता की आपरेशन से प्रसव किया गया हैं। सभी पूर्णतया स्वस्थ हैं। कार्यकम में भाजपा नेता विनोद दीक्षित, योगेश प्रजापति, आशीष, सूर्यप्रकाश , अभिषेक,डा के के भास्कर, डा अनिल, डा अजीज, डा अल्का, रानी यादव, विवेक, वसीम, राकेश, रामप्रताप, अजीत सिंह, श्याम नारायण, संगीता, स्नेहा, शिवदयाल, सभी सी एच ओ, आशा कार्यकत्री शामिल हुए।