Deoria News:देवरिया टाइम्स। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ब्लॉक गौरीबाजार इकाई के कार्यकारिणी का गठन शुक्रवार को बीआरसी परिसर में हुआ । जिसमें पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से उनके पद पर मनोनीत किया गया।

जिसमें संयोजक मनोज सिह और रामबहादुर को सह सयोजक बनाया गया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ देवरिया के जिला संयोजक जयशिव प्रताप चन्द ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षा एवं शिक्षक हित में देशभर में कार्यरत सर्वाधिक महत्वपूर्ण शिक्षक संगठन है। इसके बाद ब्लाक

गौरीबाजार के संगठन का चुनाव कराया गया। जिसमें मनोज सिह को संयोजक, मार्कण्डेय, राकेश सिह, ऋषि राय, डात्र विनायक मिश्रा, विजय कुमार व राम बहादुर सिह को सह- संयोजक, अमित राज को मीडिया प्रभारी, विभव पाठक व रामेश्वर यादव को सह मीडिया प्रभारी, नुरुल इस्लाम को सदस्यता प्रमुख तथा आदित्य विक्रम सिंह, अभयेन्द्र कुमार एवं रतीश मोहन सिंह को सह सदस्यता प्रमुख पद पर मनोनीत किया गया। संरक्षक मण्डल में राजकिशोर सिंह, बालयोगेश्वर उपाध्याय एवं प्रकाश राव मनोनीत किए गए।
