देवरिया। महुआडीह थाना क्षेत्र के चैनपुर ईंट भट्ठा के पास से पुलिस ने एक युवक को लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार किया। बरामद असलहा कुशीनगर जनपद से चोरी हुआ था।
थानाध्यक्ष महुआडीह महेंद्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में शुक्रवार को एसआई धर्मेंद्र कुमार मिश्र व राघवेंद्र सिंह हमराहियों के साथ कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के थरुआडीह निवासी विरेंद्र सिंह पुत्र शिवधर सिंह के चोरी हुए रिवॉल्वर की घटना में शामिल बदमाश की तलाश में निकले थे। इसी बीच
मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने चैनपुर भट्ठा के पास से संदिग्ध युवक को पकड़ा। उसने अपना नाम विरेंद्र प्रसाद पुत्र स्व. शंकर प्रसाद निवासी थरूआडीह थाना हाटा, जनपद कुशीनगर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से लाइसेंसी कुशीनगर जनपद से चोरी की गई थी। इसके बाद महुआडीह थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
असलहा के साथ रिवॉल्वर बरामद हुई।
सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि चोरी की रिवॉल्वर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। रिवॉल्वर कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र के थरूआडीह से चोरी हुई थी।