1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


देवरिया टाइम्स।
शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा लखनऊ में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों से शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। उक्त कार्यशाला में जनपद देवरिया से विकास क्षेत्र तरकुलवा के संविलित विद्यालय रतनपुरा में कार्यरत शिक्षक कन्हैया लाल प्रजापति ने भी प्रतिभाग कर जिले का मान बढ़ाया। कार्यशाला में विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह, सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अब्दुल मुबीन एवं उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ ने शिक्षक के उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

शिक्षक कन्हैया लाल विज्ञान विषय से संबंधित विभिन्न नवाचार को अपने शिक्षण में शामिल करते हुए बच्चों को रोचक पूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे है। शिक्षक के राज्य स्तरीय नवाचार कार्यशाला में सम्मानित होने पर शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष नीरज शर्मा, मंडलीय कोषाध्यक्ष विवेकानन्द शर्मा, जिला अध्यक्ष अखिलेश भारती, जिला मंत्री शोभा राय, पूनम सिंह, संध्या गुप्ता, नीतीश राय, आशीष गुप्ता, प्रधानाध्यापिका गायत्री देवी, मनीषा जायसवाल, सेराज अहमद, दीपिका सिंह आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here