प्रशिक्षण हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि 07 जुलाई निर्धारित

0

देवरिया टाइम्स। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण कांत राय ने बताया है कि पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों जिनकी शैक्षिक योग्यता न्यूनतम इण्टरमीडिएट हो तथा जिनके अभिभावक की ग्रामीण व शहरी क्षेत्र दोनों में समान रूप से वार्षिक आय सीमा रू0 1.00 लाख तक होनी चाहिये, अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हों, अभ्यर्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न लेता हो तथा अभ्यर्थी किसी शिक्षण संस्थान में संस्थागत के रूप में अध्ययनरत न हो को ओ- लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण जिसकी अवधि 01 वर्ष एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसकी अवधि 03 माह होगी।


पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग उ०प्र० लखनऊ द्वारा जारी बेबसाइट http://backwardwelfareup.gov.in/ व http://obccomputertraining.upsdc.gov.in/ पर दिये गये लिंक पर लागिन करके निर्धारित तिथि दिनांक 22 जून 2023 से 07 जुलाई 2023 तक शिक्षित बेरोजगार युवक / युवतियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर प्रिन्ट आउट प्राप्त करके अभिलेखों यथा आय व जाति प्रमाण पत्र ( दोनों बोर्ड ऑफ रेवेन्यू / ई – डिस्ट्रिक्ट की बेबसाइट पर होना), हाईस्कूल व इण्टर अंक पत्र तथा प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति सहित हार्डकॉपी कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, देवरिया, विकास भवन कमरा न0 134 में निर्धारित अन्तिम तिथि 07 जुलाई 2023 की सांय 05 बजे तक जमा करना अनिवार्य होगा। 07 जुलाई 2023 के पश्चात आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जायेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version