देवरिया टाइम्स। उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने बताया है कि उ0प्र0 सरकार द्वारा ‘एक जनपद एक उत्पाद’ कार्यक्रम के अन्तर्गत दक्षता / कौशल विकास / उद्यमिता विकास प्रशिक्षण व टूलकिट वितरण योजनान्तर्गत प्रशिक्षण योजना लागू की गयी है, जिसमें जनपद देवरिया हेतु चयनित उत्पाद ट्रेडवार सजावटी उत्पाद, कढाई बुनाई सम्बन्धित उत्पाद एवं रेडीमेड गारमेन्ट के लाभार्थियों को प्रशिक्षण के द्वारा उनका कौशल बृद्धि किया जायेगा और प्रशिक्षण उपरान्त टूल किट भी वितरीत किया जायेगा।

इस प्रशिक्षण हेतु सजावटी उत्पाद के ट्रेड में 200 एवं रेडीमेड गारमेन्ट के 150 लाभार्थियों का चयन किया जाना है। प्रशिक्षण हेतु आन लाईन आवेदन वेबसाईट:- www.diupmsme.upsdc.gov.in पर आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 जून है। निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र देवरिया में आन लाईन जमा किया जायेगा। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, देवरिया से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

आवेदन हेतु पात्रता के विवरण में उन्होंने बताया है कि आवेदक जनपद का मूल निवासी हो,आयु न्युनतम 18 वर्ष होनी चाहिये, आवेदक किसी योजना में पूर्व से लाभान्वित नहीं होना चाहिये, परिवार का एक ही सदस्य योजना में पात्र होगा (परिवार का आशय पति एवं पत्नी से है), योजना हेतु जाति एक मात्र आधार नही होगा । आवेदक को प्रधान तथा नगर पंचायत / नगर पालिका के वार्ड मेंबर द्वारा प्रदत्त प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।