यूनानी चिकित्सकों ने वर्ल्ड यूनानी डे मनाया

0


Deoria News देवरिया टाइम्स।
सोमवार को विश्व यूनानी दिवस (वर्ल्ड यूनानी डे )के अवसर पर नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन(नीमा) यूनानी फोरम यूपी स्टेट एवं नीमा यूनानी फोरम गोरखपुर डिवीजन के तत्वधान में देवरिया स्थित एक क्लीनिक पर यूनानी चिकित्सकों ने वर्ल्ड यूनानी डे मनाया गया एवं हकीम अजमल खान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया की विश्व यूनानी दिवस प्रतिवर्ष 11 फरवरी को पूरे विश्व में मनाया जाता है। यह दिन महान यूनानी विद्वान हकीम अजमल खान की जयंती पर मनाया जाता है।

विश्व यूनानी दिवस दुनिया में मनाया जाता है। अपने निवारक और महान उपचारात्मक दर्शन के जरिए यूनानी चिकित्सा पद्धति की सहायता से स्वास्थ्य देखभाल वितरण के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इस दिन को पूरी दुनिया में मनाया जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, विश्व यूनानी दिवस महान यूनानी विद्वान हकीम अजमल खान की जयंती का दिन है।

हकीम अजमल खान, नई दिल्ली स्थित जामिया मिलिया के संस्थापकों में से एक थे। इतना ही नहीं हकीम साहब एक प्रसिद्ध भारतीय यूनानी चिकित्सक थे। वह एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी, एक महान विद्वान, एक समाज सुधारक, एक प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, एक यूनानी चिकित्सा शिक्षाविद् और यूनानी चिकित्सा पद्धति में वैज्ञानिक अनुसंधान के संस्थापक थे

डिविजनल सेक्रेटरी नीमा यूनानी फोरम के डॉ जफर अनीस ने बताया की हकीम अजमल खान के जन्मदिवस 11 फरवरी को राष्ट्रीय यूनानी दिवस के रूप में मनाया जाता है हकीम अब्दुल हमीद साहब हमदर्द तिब्बिया कॉलेज की स्थापना कर यूनानी को विश्व में पहचान दी यूनानी चिकित्सा पद्धति बिना किसी साइड इफेक्ट के पुरानी एवं गंभीर रोगों को जड़ से खत्म करती है एवं शरीर को निरोग स्वास्थ्य एवं बलवान बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है डॉ जफर अनीस ने बताया कि भारत में यूनानी चिकित्सा पद्धति की शुरुआत 10 वीं शताब्दी में मानी जाती है किंतु भारत में यूनानी चिकित्सा पद्धति को पुनर्जीवित कर आधुनिक रूप देने का श्रेय हकीम अजमल खान को जाता है हकीम अजमल खान के प्रयासों से ही दिल्ली में यूनानी चिकित्सा मैं मैं प पढ़ाई हेतु तिब्बिया कॉलेज की स्थापना हुई

बैठक में डॉ जिया उल हक ने बताया की हकीम अजमल खान साहब के बारे में विस्तृत रूप से बताया यूनानी चिकित्सा पद्धति को लाखों सालों से इस्तेमाल होने वाली हर्बल यूनानी दवाएं आजमाई हुई साइड इफेक्ट रहित है इसलिए आज पूरा विश्व बहुत तेजी के साथ यूनानी चिकित्सा पद्धति से इलाज के तरफ लौट रहा है बैठक की अध्यक्षता डॉ जफर अनीस डिविजनल सेक्रेटरी नीमा यूनानी फोरम एवं डॉक्टर जिया उल हक ने किया बैठक मैं डॉक्टर यासीन अंसारी डॉक्टर इरशाद खान डॉक्टर हैदर अली डॉक्टर एमडी अंसारी डॉ मोहम्मद अली डॉक्टर सफीउल्लाह डॉक्टर आरिफ अंसारी डॉक्टर शाहिद जमाल डॉक्टर निजाम डॉ अबरार अहमद डॉक्टर फैज अहमद मोहम्मद आरिफ डॉक्टर अब्दुल रब डॉक्टर खान डॉक्टर मोहम्मद आलम मास्टर परवेज आदि लोगों ने हकीम अजमल खान के बारे में विस्तार पूर्वक से चर्चा किया वर्ल्ड यूनानी दिवस के अवसर पर शपथ लिया यूनानी पद्धति को बढ़ावा दिया जाएगा आए हुए बैठक में आए हुए चिकित्सकों को डिविजनल सेक्रेटरी डॉ जफर अनीस ने आभार शुक्रिया अदा किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version