1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Dsoria News देवरिया टाइम्स। यूपी बोर्ड 2023 की परीक्षा में प्रदेश एवं जनपद में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को आज विकास भवन स्थित गांधी सभागार में ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने कहा कि ये इन बच्चों के प्रतिभा की उड़ान की शुरुआतभर है। इन्हें अभी बहुत आगे जाना है।

ये सभी टॉपर्स आने वाले दिनों में अपने माता-पिता व गुरुजनों के साथ-साथ देवरिया का भी गौरव बढाएंगे।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों की वजह से अब प्रतिभा को सम्मान मिलना शुरू हो गया है। परीक्षा नकलविहीन हो रही है। शिक्षा बदलाव का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में नवां स्थान प्राप्त करने वाली आफरीन खातून की मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं सभी टॉपर्स को अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।


बरहज विधायक दीपक मिश्रा शाका ने कहा कि प्रतिभा सुविधा की मोहताज नहीं होती। अधिकांश बच्चों ने सीमित संसाधनों के बीच में टॉप किया है। ये सभी बच्चे भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्वकर्ता की भूमिका में आने का सामर्थ्य रखते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है।
जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने मेधावी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम एवं अनुशासन से बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए बताया कि सामान्य पृष्ठभूमि से आने के बावजूद उन्होंने 1997 की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट में 13वां स्थान तथा यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा में दसवां स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि परिश्रम से कठिन से कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
सांसद बांसगांव प्रतिनिधि अंगद तिवारी ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं उनके सुखद भविष्य की कामना की।
इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के सम्मानित होने वाले टॉपरों में आफरीन खातून (प्रदेश में 9वां स्थान), श्रेया सिंह, प्राची सिंह, श्रद्धा मद्देशिया, अमरनाथ यादव, कुलदीप राज, गौरव चौरसिया, जानवी सिंह, प्रियंका कुशवाहा, प्रिया शर्मा शामिल हैं। हाई स्कूल के सम्मानित होने वाले टॉपरों में
निभा, आदित्य कुमार मद्धेशिया, पीयूष कुमार, सौम्या सिंह, जागृति वर्मा, सन्नी यादव, साक्षी मिश्रा, संध्या कुमारी, अभय यादव एवं रमशा खान शामिल है।
राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाली छात्रा आफरीन खातून को एक लाख रुपये तथा अन्य समस्त जनपद स्तरीय टॉपरों को 21-21 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। इसके अतिरिक्त समस्त टापरों को टेबलेट एवं मेडल भी दिया गया।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, डीआईओएस विनोद कुमार राय, एडीआईओएस महेंद्र कुमार, अभय द्विवेदी सहित विभिन्न अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here