Home देवरिया Deoria News:हाथी से उतर साइकिल पर सवार हुए परवेज

Deoria News:हाथी से उतर साइकिल पर सवार हुए परवेज

0

Deoria News:देवरिया टाइम्स । जनपद के पथरदेवा विधानसभा सीट से पूर्व बसपा प्रत्याशी रहे परवेज आलम बडी संख्या में अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में शामिल होने के बाद गृह जनपद देवरिया आगमन पर पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नेताओ ने ढोल नगाड़ों एवं फुल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। बता दे कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय शाकिर अली के पुत्र व विधानसभा पथरदेवा के पूर्व बसपा प्रत्याशी रहे परवेज आलम ने हजारों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा में शामिल हो गए।

परवेज आलम 2022 में टिकट न मिलने से नाराज होकर पार्टी छोड़ बसपा में शामिल हो गए थे। बसपा ने उन्हें पथरदेवा से उम्मीदवार भी बनाया। जो चुनाव में अपनी छाप छोड़ने के साथ उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय रहा। वहीं परवेज का सपा में शामिल होने की खबर जैसे ही पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को हुई तो सपा कार्यकर्ताओं में खुशी देखने को मिली। कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। सपा में शामिल होने के बाद देवरिया के समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे परवेज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजनीतिक मजबूरी थी कि बसपा में गया था आज मैं घर वापसी कर रहा हु। घर का भूला शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते आगे परवेज ने कहा की मैं 2022 में विधान सभा चुनाव लड़ा जनता ने मुझे आपार प्यार दिया उनका सम्मान है। पूर्व मंत्री स्वर्गीय शाकिर अली के अधूरे सपनों को पूरा करना मेरा उद्देश्य है साथ ही जिस समाज की राजनीतिक करता हूं वह कमजोर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा था।

मैं खुद बसपा को छोड़ा हु बसपा ने मुझे नहीं निकला है, मैं सपा मुखिया अखिलेश यादव के नेतत्व में पार्टी में शामिल हुआ हूं। देवरिया लोकसभा सीट भले ही इंडिया गठबंधन कांग्रेस के पास गई है लेकिन सपा ही इस सीट पर लड़ेगी क्योंकि देवरिया समाजवादियों का गढ़ रहा है भाजपा से सिर्फ समाजवादी पार्टी ही लड़ सकती है, भाजपा के कारण लोकतंत्र आज खतरे में है इससे निजात कोई दिला सकता है वह समाजवादी पार्टी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?
Exit mobile version