भटनी।
क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ईमिलिया पर गांव के बुजुर्ग सुभाष चंद्र तिवारी द्वारा 16 सेट डेक्स बेंच उपलब्ध कराया गया है। जिससे बच्चों की बैठने की व्यवस्था बेहतर हो गई है। विद्यालय परिवार ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश शुक्ला सहित विद्यालय परिवार ने बुजुर्ग को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि शासन अभी प्राथमिक स्तर पर बच्चों की बैठक व्यवस्था के लिए बेंच उपलब्ध नहीं करा पाई है।
गांव के ऐसे सम्मानित दाताओं द्वारा विद्यालय परिवार को भौतिक संसाधन उपलब्ध कराना बेसिक शिक्षा के उज्जवल भविष्य की ओर इशारा कर रहा है। समुदाय के सहयोग से विद्यालय का सर्वांगीण विकास संभव है। विद्यालय को डेस्क बेंच देने वाले सुभाष चंद्र तिवारी ने कहा कि गांव के ही बच्चों के लिए यह उपहार दिया गया है। जिससे नौनिहाल अब इस पर बैठकर शिक्षा ग्रहण करेंगे।
श्री तिवारी इसके पूर्व अपने गांव के ही बंधु नाथ इंटर कालेज के हाई स्कूल तथा इंटर के बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहयोग भी दिया है संचालन मारुति नंदन ने किया । इस अवसर पर राजीव रंजन मिश्र, अखिलेश तिवारी, मधुकर सिंह, प्रशांत पाठक, अनिल यादव, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।